Movie prime

Urfi Javed Viral Video : अब ये क्या पहन कर सड़क पर निकली उर्फी जावेद, मुंह पर भी लगा ली टेप, आप भी देखें एक्ट्रेस का जालीदार ड्रेस में धांसू लुक

 
Urfi Javed Viral Video : अब ये क्या पहन कर सड़क पर निकली उर्फी जावेद, मुंह पर भी लगा ली टेप, आप भी देखें एक्ट्रेस का जालीदार ड्रेस में धांसू लुक
Urfi Javed Viral Video : अपने पहनावे को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री को तो आप सभी जानते ही होंगे। अतरंगी अंदाज में रहने वाली उर्फी जावेद किसी परिचय की मोहताज नहीं है। उन्हें उनके फैंस उनके कपड़ों के कारण ही पसंद करते हैं।
  • सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव रहती है अभिनेत्री
अक्सर चर्चा में रहने वाली यह अभिनेत्री सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव रहती है। यह तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है जिससे इनके फैंस को इनकी हर अपडेट का पता होता है।
  • यूनिक ड्रेस में ही आती है नज़र 
अभिनेत्री को कभी भी कही भी स्पॉट किया जाता है तो वह हर बार कोई यूनिक ड्रेस में ही नज़र आती है। कभी वह रस्सियों से बनी हुई ड्रेस पहने नज़र आती है तो कभी वह बच्चों के खिलौनों से ही ड्रेस बना लेती है।
  • जालीदार ड्रेस में सड़क पर भागती हुई नज़र आ रही है अभिनेत्री
कभी कभी तो एक्ट्रेस सभी हदें पार करती हुई ब्रेस्ट पर पिज़्ज़ा लटका लेती है तो कभी कभी टी बेग की ड्रेस पहने हुए नज़र आती है। हाल ही में अभिनेत्री एक जालीदार ड्रेस में सड़क पर भागती हुई नज़र आ रही है। इसके साथ ही अभिनेत्री ने मुँह को टेप से बंद कर रखा है।
  • मुँह को टेप से बंद किया
इसमें अभिनेत्री ने पूरे बदन को जालीदार ड्रेस से ढका हुआ है इसके साथ ही मुँह को टेप से बंद किया हुआ है। अभिनेत्री की इस ड्रेस पर नोटिजन्स तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।
  • हर कोई हो रहा हैरान 
बता दें कि उर्फी वैसे तो अनेक अलग अलग तरह के ऑउटफिट में नज़र आती है उनका यह ब्लैक जालीदार ड्रेस देख हर कोई हैरान हो रहा है । आप भी देखें एक्ट्रेस का वायरल वीडियो
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)