Movie prime

TMKOC Babita ji: बबीता जी से जब शख्स ने पूछा- ‘एक रात का कितना लोगी’? फिर एक्ट्रेस ने कही ये बात, जानकार उड़ जायेंगे आपके होश

 
TMKOC Babita ji: बबीता जी से जब शख्स ने पूछा- ‘एक रात का कितना लोगी’? फिर एक्ट्रेस ने कही ये बात, जानकार उड़ जायेंगे आपके होश

TMKOC Babita ji: कई सालों से चलता आ रहा तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक लोकप्रिय शो है। आज भी इसे लोग खूब पसंद करते हैं। लेकिन इस शो में कई ऐसे किरादार निभाने वाले हैं जो बेहद चर्चा में रहते हैं। इसी तरह शो में बबीता का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता पर उनके फैन्स काफी प्यार लुटाते है। इसके साथ ही इस शो को चार चांद लगाने में भी बबीता जी का पूरा हाथ है। 

TMKOC Babita ji मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से कई किरदारों ने देश के लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। यूं तो इस लिस्ट में कई लोगों का नाम आता है, लेकिन बबीता जी को सिर्फ जेठालाल ही नहीं, बल्कि देश के कई नौजवानों का क्रश भी है। 

बबीता जी से जब शख्स ने पूछा- ‘एक रात का कितना लोगी’? फिर एक्ट्रेस ने कही ये बात, जानकार उड़ जायेंगे आपके होश

तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज के समय में करोड़ों के लोगों का पहली पसंद बना हुआ है, और यह शो देखना हर कोई पसंद करता है।

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है मुनमुन दत्ता

TMKOC Babita jiबबीता जी का रोल निभाने वाली मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर दिन अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। लेकिन कई बार उन्हें अभद्र कमेंट्स का भी सामना करना पड़ता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भारतीय टेलीविजन इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी शो में से एक है।

बबीता जी से जब शख्स ने पूछा- ‘एक रात का कितना लोगी’? फिर एक्ट्रेस ने कही ये बात, जानकार उड़ जायेंगे आपके होश

 यह शो अब 14 साल से अधिक पुराना हो गया है। रियल लाइफ में बेहद खूबसूरत है एक्ट्रेसMKOC Babita jiइस ‘तारक मेहता’ शो में जेठालाल के साथ हमेशा चुलबुली हरकतों के साथ देखी जाने वाली बबीता यानि मुनमुन दत्ता रियल लाइफ में बेहद ही खूबसूरत हैं।

 वे अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपडेट करती रहती हैं। बबीता जी का किरदार भी काफी ज्यादा लोकप्रिय और प्रभावशाली किरदार है, यही वजह है कि उनकी काफी प्रशंसा की जाती है। मुनमुन दत्ता इस किरदार को निभा रही हैं। बता दें, मुनमुन सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा सक्रिय हैं, उनके इंस्टाग्राम पर लाखों चाहने वाले हैं। 

एक तस्वीर को लेकर आई काफी चर्चा में

बबीता जी से जब शख्स ने पूछा- ‘एक रात का कितना लोगी’? फिर एक्ट्रेस ने कही ये बात, जानकार उड़ जायेंगे आपके होश
 
इन दिनों एक तस्वीर को लेकर वह काफी चर्चा में है जिसके चलते यूजर्स के गंदे कमेंट्स का उन्हें सामना करना पड़ा। दरअसल अभी हाल ही में बबीता ने एक फोटो social media अकाउंट पर शेयर की थी जिसे उनके फैंस को वो बेहद पसंद आई लेकिन इनके बीच कुछ यूजर्स ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने तस्वीरों को देखकर गंदे कमेट्स करने शुरू कर दिए और अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे। 

युवक ने लिखा “एक रात का कितना?” 

बबीता जी से जब शख्स ने पूछा- ‘एक रात का कितना लोगी’? फिर एक्ट्रेस ने कही ये बात, जानकार उड़ जायेंगे आपके होश

जिसमें एक यूजर ने कमेंट में लिखा “एक रात का कितना?” यानी उस यूजर ने मुनमुन के साथ एक रात की कीमत लगानी चाही। फिर क्या था, बबीता उर्फ मुनमुन ने उसे ऐसी खरी खोटी सुनाई कि वो अब कमेट्स लिखने से पहले एक बार सोचने को मजबूर हो जाएगा।

 मुनमुन दत्ता आजके समय की फेमस स्टार बन चुकी हैं। अपने काम के साथ साथ वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। जिसके चलते उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है। उनकी तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं। उन्हें इस तरह की बदतमीजी बिल्कुल पसंद नहीं आई, और उन्होंने उसे उसी की भाषा में करारा जवाब दिया।