Movie prime

Tinu Kumari Success Story: इस लड़की ने 1-2 नहीं एक साथ पास किए सरकारी नौकरी के 5 Exam , आप भी जानें स्टैट्रेजी

 
Tinu Kumari Success Story: इस लड़की ने 1-2 नहीं एक साथ पास किए सरकारी नौकरी के 5 Exam , आप भी जानें स्टैट्रेजी
Tinu Kumari Success Story: बिहार की एक महिला ने अफसर बनने का सपना देखा था. लेकिन बच्चों की परवरिश के आगे ये सपना पूरा नहीं हो पाया. अब इसी महिला की बेटी ने अपनी मां का सपना पूरा किया है. बिहार के जमुई जिले की रहने वाली पिंकी सिंह, अंग्रेजी में एमए हैं. साथ में बीएड की डिग्री भी की है. वो पढ़-लिखकर अफसर बनना चाहती थीं. लेकिन हालात ने उन्हें रोक दिया. फिर वो हाउसवाइफ बनकर अपने बच्चों को पालती रहीं. हालांकि, पिंकी की बिटिया टीनू सिंह (Tinu Singh) अब बड़ी हो गई है और उसने वह कर दिखाया है जो मां नहीं कर पाई.

टीनू ने लगा दी परीक्षा पास करने की झड़ी

बता दें कि टीनू कुमारी ने एक के बाद एक कर 5 परीक्षा पास की. टीनू की इस कामयाबी पर परिवार गौरव महसूस कर रहा है. आस-पड़ोस के लोग भी काफी खुश हैं. कामयाबी के बावजूद टीनू का सपना अभी भी पूरा नहीं हुआ है, वो आगे की पढ़ाई करके आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं.

टीनू ने पूरा किया मां का सपना

बता दें कि टीनू कुमारी ने अपनी मां के सपनों को पूरा करने के लिए एक या दो नहीं, बल्कि एक साथ पांच प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर ली. बता दें कि टीनू सिंह के पिता मुन्ना कुमार सिंह सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर है, जबकि मां पिंकी सिंह हाउसवाइफ हैं. दोनों टीनू की सफलता से बहुत खुश हैं.

टीनू ने कौन-कौन सी परीक्षा पास की?

जान लें कि टीनू ने दिसंबर के आखिरी हफ्ते में एक साथ पांच उपलब्धियां हासिल कीं. 22 दिसंबर को उसका चयन कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर हुआ. उसके अगले दिन 23 दिसंबर को बिहार एसएससी सीजीएल परीक्षा में टीनू को कामयाबी मिली और टीनू का सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर चयन हो गया.

BPSC पास करके बनाया रिकॉर्ड

इसके बाद बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा में टीनू को 6-8 क्लास वाले कैडर में सफलता मिली. इसके अलावा उन्हें बीपीएससी की शिक्षक भर्ती के माध्यमिक विद्यालय 9 से 10 क्लास वाले कैडर और उच्च माध्यमिक के 11 से 12 क्लास वाले कैडर में भी कामयाबी मिली. टीनू ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता भाई और अपने मामा को दिया है.

पढ़ाई के लिए सोशल मीडिया से बनाई दूरी

टीनू ने बताया कि जहां आज के समय में ज्यादातर युवा सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं, पर वह कभी भी सोशल मीडिया नहीं चलाती हैं. किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनका अकाउंट नहीं है. मैंने किताबों से दोस्ती कर ली. इंसान का सबसे बेहतरीन दोस्त किताब होती है और लगातार पढ़ाई करने के बाद सफलता हासिल की है.