थूक वाली मसाज...सैलून कर्मी की घिनौनी हरकत का Video; आप भी भूल जाएंगे मसाज कराना

यह वीडियो यूपी के कन्नौज जिले का है, जहां तालग्राम थाना क्षेत्र के छिबरामऊ मार्ग पर सैलून की दुकान स्थित है। एक व्यक्ति सैलून में सेविंग कराने के लिए पहुंचा। सैलून कर्मी ने पहले उस व्यक्ति का दाढ़ी बनाया और फिर उसका फेस मसाज किया। फेस मसाज के दौरान ग्राहक का आंख बंद था और सैलून कर्मी ने अपने हाथों में थूका और उसके मुंह पर लगाकर मसाज किया।
थूक वाली मसाज...
— Ajeet Rawat Journalist JMD NEWS (@bhaiajit4) August 7, 2024
ये वीडियो यूपी में जिला कन्नौज की है...@Uppolice @kannaujpolice ऐसे जाहिल इंसान पर कार्रवाई करने का कष्ट करें...#Kannauj #UPNews #ViralVideo #Trending #UP #कन्नौज pic.twitter.com/O9uC9VVMpY
दो बार अपने हाथों में थूका था सैलून कर्मी ने
सैलून कर्मी ने दो बार अपने हाथों में थूका और उसके पूरे चेहरे पर लगाकर मसाज किया। सैलून कर्मी की घिनौनी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोगों को गुस्सा आ रहा है। लोगों ने पुलिस से ऐसे सैलून कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वीडियो का जांच कर रही पुलिस
सैलून कर्मी ने मोबाइल से अपनी इस हरकत का वीडियो से बनाया। सैलून कर्मी का नाम मो. यूसुफ बताया जा रहा है, जोकि टोला मोहल्ला का रहने वाला है। सैलून कर्मी के 3 भाई और पिता भी सैलून का कार्य करते हैं। इसे लेकर पुलिस का कहना है कि यह 15 दिन पुराना वीडियो है। वीडियो की जांच के बाद सैलून कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।