Sana Makbul : बेहद खूबसूरत है बिग बॉस OTT 3 की ये कंटेस्टेंट, देखिये इनका स्टाइलिश अंदाज
Updated: Jul 12, 2024, 14:13 IST
Sana Makbul : OTT 3 की कंटेस्टेंट सना मकबूल खान बेहद खूबसूरत है। इसके साथ ही वह एक मॉडल भी है।
उनका मॉडलिंग का करियर 2009 में रियलिटी शो 'टीन दीवा' से शुरू हुआ था।
इसके बाद वह 'कितनी मोहब्बत है', 'इस प्यार को क्या नाम दूं' और 'अर्जुन' जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं।
उन्होंने मिस इंडिया 2012 में भी हिस्सा लिया था। वह हाल ही में 'खतरों के खिलाड़ी 11' में नजर आईं।
वह बिग बॉस ओटीटी-3 में भी बतौर प्रतियोगी शामिल हैं।