Movie prime

Ram Charan Daughter : 11 साल बाद पिता बने इस एक्टर ने बेटी के साथ दिए पोज, पिता पुत्री पर हुई फूलों की बरसात, देखें तस्वीरें

 
Ram Charan Daughter : 11 साल बाद पिता बने इस एक्टर ने बेटी के साथ दिए पोज, पिता पुत्री पर हुई फूलों की बरसात, देखें तस्वीरें
Ram Charan Daughter : राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला शुक्रवार को अपने बच्चे के साथ पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए, जब उन्होंने घर जाते समय अस्पताल के बाहर तस्वीरें खिंचवाईं। राम चरण अपनी बच्ची को गोद में लेकर अस्पताल से बाहर निकले और उनके फैंस ने स्वागत किया। गेट पर उन पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई गईं। उपासना ने बच्चे को राम से लिया और तीनो ने एक साथ पोज़ दिए। राम चरण सफेद शर्ट और नीली डेनिम में थे और शेड्स लगाए हुए थे। उपासना फ्लोरल मैक्सी ड्रेस में थीं जबकि बच्चे को सफेद स्वैडल में लपेटा हुआ था। राम ने इंतजार कर रहे मीडिया को संबोधित किया और अपने फैंस को उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों को भी धन्यवाद दिया।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Ram Charan 🔵 (@ramcharan_universe)

इससे पहले चिरंजीवी अपनी पोती से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। 20 जून को हैदराबाद में पत्रकारों से बात करते हुए चिरंजीवी ने कहा था कि आज सुबह 1.49 बजे राम चरण और उपासना ने एक बच्ची को जन्म दिया। हमारा परिवार बेहद खुश है। हम कई सालों से चाह रहे हैं कि वे माता-पिता बनें। ईश्वर की कृपा और सभी के आशीर्वाद से यह साकार हो गया है।