Railway Track Viral Video: पटरी पर छाता लगाकर सोया शख्स, आ गई ट्रेन, हैरान कर देगा वीडियो
Railway Track Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन खड़ी है और उसी पटरी पर कुछ दूरी पर एक शख्स छाता लगाकर गहरी नींद में सो रहा है।
लोको ड्राइवर उसे नींद से जगाकर पटरी से हटाया फिर ट्रेन के आगे बढ़ाई। गनीमत रही कि लोको पायलट ने उसे पटरी पर सोता देख लिया और समय रहते ब्रेक लगा दी। दावा किया जा रहा है कि वीडियो यूपी के प्रयागराज के मऊआइमा रेलवे क्रासिंग के पास का है।
प्रयागराज में रेल ट्रेक पर एक व्यक्ति छतरी लगाकर सो रहा था। ये देखकर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। फिर उसको जगाया, ट्रेक से हटाया।
— deepak kumar दीपक कुमार (@Deepakkkumardk) August 25, 2024
तब ट्रेन आगे बढ़ी। pic.twitter.com/K4Hn9HirFs
इस पूरे वाकया पर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग इस पर काफी हैरान है तो कुछ लोक शख्स की जान बचाने के लिए लोको पायलट की तारीफ भी कर रहे हैं। राजकुमार नाम के एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि यमराज इस लोको पायलट को कभी भी दिल से माफ नहीं करेंगे।
वहीं अन्य यूजर यदुवेंद्र ने लिखा कि कैसे-कैसे लोग पड़े हुए हैं इस दुनिया में। इस छतरी वाले की अच्छी तरह से खातिरदारी होनी चाहिए ताकि वह दोबारा से ऐसा ना कर पाए। एक आशीष राज नाम के यूजर ने लिखा कि इसे कहते हैं घोड़े बेचकर सोना।
एक राज नाम के यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि बस इतनी बेफिक्री होनी चाहिए जीवन में। दूसरे यूजर ने लिखा कि ये भी कमाल ही कर रहा था, रेलवे ट्रैक सोने की जगह थोड़े ही है। सचिन नाम के यूजर ने लिखा कि गजब-गजब लोग हैं हमारे देश में।