Movie prime

Prakash Raj ने अमित शाह पर कसा तंज, फिर कंगना ने दिया ऐसा जवाब...

 
Prakash Raj ने अमित शाह पर कसा तंज, फिर कंगना ने दिया ऐसा जवाब...
Prakash Raj: हिंदी दिवस के मौके पर अमित शाह ने हिंदी को देश को एकजुट करने वाला बताया था। यह साउथ एक्टर प्रकाश राज को पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा 'आप हिंदी बोलते हैं क्योंकि आप हिंदी जानते हैं। आप हमसे हिंदी बोलने के लिए कहते हैं क्योंकि आप सिर्फ हिंदी जानते हैं। स्टॉप हिंदी दिवस, स्टॉप हिंदी इम्पोजिशन, स्टॉप हिंदी हेजीमनी । इस पर कंगना रनौत ने जवाब दिया कि अमित शाहजी गुजराती हैं। उनकी मातृभाषा भी गुजराती है।