PERIS OLYMPIC 2024: इस महिला एथलीट की खूबसूरती खिलाडियों का ध्यान कर रही थी भंग ! भेजा दिया अपने देश
PERIS OLYMPIC 2024: पेरिस ओलंपिक में एक महिला एथलीट का खूबसूरत होना उसके लिए अभिशाप बन गया। पैराग्वे की 20 साल की तैराक लुआना अलोंसो के साथ एक ऐसी अजीब घटना सामने आई है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है। इस खूबसूरत खिलाडी के साथियों ने ही अपने अधिकारियों से इसकी शिकायत कर दिया कि लुआना काफी सुंदर है। जिस वजह साथ के सभी खिलाडियों का ध्यान भटकता है।
शिकायत के बाद लुआना को ओलंपिक विलेज का कमरा खाली करने को कहा जाने लगा। बेहद खूबसूरत होने की वजह से अलोंसो को ओलंपिक छोड़ कर अपना देश लौट जाने को कहा जाने लगा।
एक रिपोर्ट के अनुसार ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ी ने अधिकारियों से अलोंसो के सुंदरता को लेकर शिकायत की। खिलाड़ियों का कहना है कि लुआना इतनी सुंदर है कि जिस वजह हमलोगों का ध्यान भंग होता है।
खिलाडियों के शिकायत करने के बाद अधिकारी भी एलर्ट मोड पर आ गए। खिलाड़ियों के साथ रह रहे अधिकारियों को लगा कि सच में लुआना की सुंदरता सच में खिलाड़ियों पर भारी पड़ रही है। इससे प्रदर्शन भी खराब हो सकता है। ऐसे में अलोंसो लुआना को वापस उनके अपना देश भेज दिया गया है।