Movie prime

Miragpur Village: यह है देश का सबसे पवित्र गांव, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज, यहां के लोग नहीं खाते ऐसी चीजे 

UP के सहारनपुर जिले से 8KM दूर काली नदी के तट पर बसा मिरगपुर गांव तामसिक और नशीला पदार्थों से दूर है।
 
Miragpur Village: यह है देश का सबसे पवित्र गांव, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज, यहां के लोग नहीं खाते ऐसी चीजे 

Miragpur Village: UP के सहारनपुर जिले से 8KM दूर काली नदी के तट पर बसा मिरगपुर गांव तामसिक और नशीला पदार्थों से दूर है। नशा मुक्ति और सात्विक खानपान के लिए विशेष पहचान रखने वाले इस गांव का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के बाद अब एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है। गांव का कोई भी व्यक्ति प्याज, लहसुन, बीड़ी, सिगरेट, अंडा, मांस, मछली और शराब का सेवन नहीं करता है। इसलिए इसे देश का सबसे पवित्र गांव कहते हैं।

 गांव को वर्चुअस विलेज के तौर पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह मिली है। मिरगपुर गांव में 'गंठा, लसन तम्बाकू जोई। मदिरा, मांस तजे शिष्य सोई। साढ़ा धर्म रहेगा जब तक। मिरगपुर सुख पावेगा तब तक।' ये दोहा 500 वर्ष पहले गुरु बाबा फकीरादास जी ने कहा था। गुरु बाबा फकीरादास जी की इस बात का आज भी पूरा गांव में पालन किया जाता है।