Movie prime

Madhuri Dixit Photos: सिर से पैर तक लाल रंग में रंगीं Madhuri Dixit, खूबसूरती देख दे बैठेंगे दिल...

 
Madhuri Dixit Photos: सिर से पैर तक लाल रंग में रंगीं Madhuri Dixit, खूबसूरती देख दे बैठेंगे दिल...
Madhuri Dixit Photos: माधुरी इस बार लाल क्रॉप टॉप, लाल स्कर्ट के साथ रेड कलर का नेट का लॉग श्रग पहनकर कैमरे के सामने आईं. अपने लुक को पूरा करने के लिए माधुरी ने गले में हार और कान में झुमके के साथ फेस पर गॉगल्स भी लगाया. Madhuri Dixit Photos: सिर से पैर तक लाल रंग में रंगीं Madhuri Dixit, खूबसूरती देख दे बैठेंगे दिल... माधुरी (Madhuri Dixit) ने जो गले में हार पहना वो उनके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है. इस हार में व्हाइट और ग्रीन कलर के स्टोन जड़े हैं और इसी के इयररिंग्स भी एक्ट्रेस ने पहने हैं. Madhuri Dixit Photos: सिर से पैर तक लाल रंग में रंगीं Madhuri Dixit, खूबसूरती देख दे बैठेंगे दिल... ओपन हेयर और सटल मेकअप के साथ चेहरे पर किलर मुस्कान उनके लुक को और भी ज्यादा कातिलाना बना रही हैं. माधुरी ने ना केवल लुक्स से फैंस को दिल लूटा बल्कि पोज से भी बेकरार कर गईं. Madhuri Dixit Photos: सिर से पैर तक लाल रंग में रंगीं Madhuri Dixit, खूबसूरती देख दे बैठेंगे दिल... माधुरी कैमरे के सामने जैसे ही आईं तो एक से बढ़कर एक किलर पोज देने लगीं. माधुरी इससे पहले नीले रंग की साड़ी में फैंस के दिलों पर छुरियां चला चुकी हैं. माधुरी 'डांस दीवाने' को सुनील शेट्टी संग को-जज कर रही हैं. ये दोनों अक्सर सेट के बाहर आकर पैप्स के सामने तस्वीरें क्लिक करवाते हुए स्पॉट हो जाते हैं. Madhuri Dixit Photos: सिर से पैर तक लाल रंग में रंगीं Madhuri Dixit, खूबसूरती देख दे बैठेंगे दिल... खबरों की मानें तो इस शो को जज करने की एक्ट्रेस मोटी फीस भी ले रही हैं. माधुरी की मराठी फिल्म 'पंचक' जनवरी में इसी साल रिलीज हुई है. इसे माधुरी ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म की स्क्रीनिंग में माधुरी पति राम नेने संग पहुंची थीं.