Movie prime

Dharmendra के घर आया 'नन्हा मेहमान', तस्वीर शेयर कर सुनाई खुशखबरी

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर Dharmendra ने एक इंस्टा पोस्ट के जरिए अपने घर आए एक नन्हे मेहमान की खुशखबरी फैन्स के साथ साझा की है।
 
Dharmendra के घर आया 'नन्हा मेहमान', तस्वीर शेयर कर सुनाई खुशखबरी

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर Dharmendra ने एक इंस्टा पोस्ट के जरिए अपने घर आए एक नन्हे मेहमान की खुशखबरी फैन्स के साथ साझा की है। ये नया मेंबर असल में एक बछिया है जो हाल ही में पैदा हुई है। 

धर्मेंद्र ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- फ्रेंड्स हम पहले बछड़ा मांगते थे। अब ट्रैक्टर आ गए हैं। अब हम बछिया के लिए दुआ मांगते हैं। मेरे घर प्यारी सी बछिया ने जन्म लिया है। धर्मेंद्र आज भी खेती-बाड़ी करने के शौकीन हैं।