Koffee With Karan 8 की पहली झलक! Karan Johar के साथ यर होंगे पहले गेस्ट
Oct 18, 2023, 20:34 IST
Koffee With Karan 8: करण जौहर (Karan Johar) एक बार फिर से टीवी पर अपने मचअवेटेड शो 'कॉफी विद करण' से वापसी कर रहे हैं. ये इस शो का 8वां सीजन है जिसे लेकर करण काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इस सीजन के शुरू होने से महज चंद दिन पहले करण जौहर ने अपने इस नए सीजन के सेट का अंदर का नजारा दिखाया है साथ ही सेट किस तरह से रेडी हुआ. इसकी भी क्लिप शेयर की.
दिखाया सेट
करण जौहर ने 'कॉफी विद करण सीजन 8' का सेट बाकी सीजन से काफी ज्यादा अलग और खूबसूरत है. इस सेट को बनाने में कई लोगों की मेहनत है जिसका नजारा खुद करण ने इस वीडियो क्लिप में दिखाया. इस वीडियो में आप देखेंगे कि सेट को किस तरह से बनाया गया है.View this post on Instagram