Movie prime

IPS Simala Prasad: इस खूबसूरत IPS ने बिना कोचिंग क्रैक किया था UPSC एग्जाम, बॉलीवुड में भी कमाया नाम… अपराधी भी खाते हैं खौफ

 
IPS Simala Prasad: इस खूबसूरत IPS ने बिना कोचिंग क्रैक किया था UPSC एग्जाम, बॉलीवुड में भी कमाया नाम… अपराधी भी खाते हैं खौफ
IPS Simala Prasad : देश की सबसे कठिन कही जाने वाली परीक्षा UPSC को क्रैक करना हर किसी के बस की बात नहीं है। इसे पास करने बारे अनेक लोग सोचते हैं लेकिन इसे पास केवल कुछ ही चुनिंदा लोग कर पाते हैं। इस परीक्षा को पास करने के लिए पहले इसके प्री चरण को फिर मैन्स और फिर इंटरव्यू को क्लियर करना पड़ता है।इतनी टफ परीक्षा होने के बाद भी इस परीक्षा को बहुत से क्लियर कर लेते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही अफसर के बारे में बताने जा रहे हैं। IPS Simala Prasad: इस खूबसूरत IPS ने बिना कोचिंग क्रैक किया था UPSC एग्जाम, बॉलीवुड में भी कमाया नाम… अपराधी भी खाते हैं खौफ जो मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली है। यह अधिकारी सिमाला प्रसाद है इन्होने ने बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं। इतना ही नहीं उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी खूब नाम कमाया। बता दें सिमाला प्रसाद वर्तमान में मध्य प्रदेश के बटुल में एसपी के रूप में कार्यरत हैं। वहीं सिमाला प्रसाद अपराधियों के लिए सख्त मिजाज पुलिस अधिकारी है। जबकि आम जनता से उनका सहज जुड़ाव है। चलिए आईये जानते हैं इनके बारे में पूरी जानकारी IPS Simala Prasad: इस खूबसूरत IPS ने बिना कोचिंग क्रैक किया था UPSC एग्जाम, बॉलीवुड में भी कमाया नाम… अपराधी भी खाते हैं खौफ उन्होंने अपनी पढ़ाई भोपाल से की थी। सिमाला की शुरुआती शिक्षा सेंट जोसफ कोएड स्‍कूल में हुई। इसके बाद उन्होंने स्‍टूडेंट फॉर एक्‍सीलेंस से बीकॉम और भोपाल यूनिवर्सिटी से पीजी किया। इसके बाद पीएससी परीक्षा पास की। बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी सिमाला गोल्ड मेडलिस्ट हैं। उन्होंने भोपाल के बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र में पीजी किया हुआ है। सिमाला प्रसाद का जन्म 08 अक्तूबर, 1980 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ था। सिमाला प्रसाद को बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शौक था। उन्होंने अपने स्कूल के दिनों में हमेशा डांस और एक्टिंग कार्यक्रमों में भाग लिया। सिमाला ने अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में कई नाटकों में भी काम किया। IPS Simala Prasad: इस खूबसूरत IPS ने बिना कोचिंग क्रैक किया था UPSC एग्जाम, बॉलीवुड में भी कमाया नाम… अपराधी भी खाते हैं खौफ उनके पिता डॉ. भागीरथ प्रसाद 1975 बैच के आईएएस अधिकारी, दो विश्वविद्यालयों के कुलपति और 2014 से 2019 तक मध्य प्रदेश के भिंड से लोकसभा सदस्य भी रहे हैं। वहीं, मां मेहरून्निसा परवेज जानी-मानीं साहित्यकार हैं। पीसीएस पास करने के बाद उन्होंने डीएसपी के पद पर नौकरी ज्वॉइन की, लेकिन वो इससे संतुष्ट नहीं थी। उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और हैरान करने वाली बात है कि बिना कोचिंग उन्होंने सेल्फ स्टडी से ही UPSC पास किया और IPS अधिकारी बन गईं ।