Movie prime

IAS Smita Sabharwal and Akun Sabharwal Love Story: किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है इस IAS-IPS की लव स्टोरी, जानें जस्ट फ्रेंड से पति पत्नी बनने तक का सफर

 
IAS Smita Sabharwal and Akun Sabharwal Love Story: किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है इस IAS-IPS की लव स्टोरी, जानें जस्ट फ्रेंड से पति पत्नी बनने तक का सफर
IAS Smita Sabharwal and Akun Sabharwal Love Story : देश की सबसे टफ कही जाने वाली UPSC परीक्षा को पास करना बेहद मुश्किल है। इसे पास करना किसी चुनौती से कम नहीं है। क्योकि इसे पास करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है। इसके साथ ही लगभग हर विषय का ज्ञान होना भी जरूरी है। IAS Smita Sabharwal and Akun Sabharwal Love Story: किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है इस IAS-IPS की लव स्टोरी, जानें जस्ट फ्रेंड से पति पत्नी बनने तक का सफर यह परीक्षा इतनी टफ होने के बाद भी अनेक ऐसी हस्तियां हैं जो इसे क्लियर कर अफसर बन जाते हैं और अपने माँ बाप का नाम रोशन करते हैं। यही नहीं कई ऐसे भी जो पति पत्नी ही आईएएस या आईपीएस होते है या दोनों ही आईएएस होते हैं। ऐसे ही एक कपल की कहानी आज हम आपको बताने जा रहे हैं। जो बेहद दिलचस्प है। यहाँ हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक महिला अफसर की जिनका नाम है स्मिता सभरवाल। स्मिता सभरवाल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि स्मिता और उसके पति केवल दोस्त थे क्योकि वो बैचमेट भी थे। जबकि उन दोनों के परिवार एक दूसरे को अच्छी तरह जानते थे। क्योंकि दोनों ही डिफेंश से हैं। स्मिता के पति आईपीएस अकुन सबरवाल भी एक एयरफोर्स फ़ैमली से थे। उनका कहना है कि हमारी लव स्टोरी कोई ज्यादा बड़ी है। जब से स्मिता और उनके पति एक दूसरे के अच्छे दोस्त बने उसके 2 साल बाद अकुन की फॅमिली ने स्मिता की फॅमिली को उनकी शादी के लिए कहा। IAS Smita Sabharwal and Akun Sabharwal Love Story: किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है इस IAS-IPS की लव स्टोरी, जानें जस्ट फ्रेंड से पति पत्नी बनने तक का सफर स्मिता ने केवल 23 साल की उम्र में ही सफलता हासिल कर ली थी। जब वह IAS बनी तब वह महज 23 वर्ष की ही थी। स्मिता सभरवाल ने एक आईएएस अधिकारी बनकर अनेक कार्य किये जिससे वह सुर्खियाँ में बनी रहती है। बता दें कि वह अपने बेच की टोपर है। इसलिए लोग उन्हें बीतय विथ ब्रेन भी कहते हैं। स्मिता की शिक्षा की यदि बात करें तो उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट एन में पूरी की। उन्होंने हैदराबाद के सेंट फ्रांसिस से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। उसके बाद उन्होंने तैयारी कर बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। स्मिता का कहना है कि वह रोजाना छह घंटे पढ़ाई करती थी।