Movie prime

Hina Khan : हिना खान का भावुक कर देने वाला पोस्ट, देखिये एक्ट्रेस ने क्या लिखा? 

 
Hina Khan

Hina Khan : टेलीविज़न इंडस्ट्री की जानी मानी हस्ती हिना खान को तो आप सभी जानते ही होंगे। अभी हाल ही में उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हिना खान कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी हो गई है। इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद ने ही की थी। 

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नोट शेयर करते हुए अपने फैंस को ये बुरी खबर दी थी।  उन्होंने कंफर्म किया कि वह तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। एक नोट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'हेलो दोस्तों. मैं उन सभी रूमर्स और बातों पर रिएक्ट करना चाहती हूं।  मैं बहुत ही जरूरी बात शेयर करना चाहती हूं।  मुझे तीसरे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। 

यही नहीं उन्होंने आगे लिखा था कि 'मुझे मालूम हो ये बहुत ही चैलेंजिंग टाइम हैं। मैं सभी को ये भी बता दूं कि मैं ठीक हूं। मैं बहुत स्ट्रॉन्ग और जुझारू हूं। मैं जरूर इस बीमारी से ठीक हो जाऊंगी। मेरा इलाज भी शुरू हो चुका है। मैं वो सभी कर रही हूं जो इस वक्त जरूरी है।'

फिर हिना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसमे वह अपने बाल कटवाते हुए नज़र आ रही है। एक्ट्रेस का मन भरा हुआ है लेकिन उन्होंने फिर भी हंसते हंसते हुए वीडियो बना ली। इस वीडियो में उनकी मां भी इमोशनल होती दिखाई दे रही थी। 

अभी हाल ही में एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। जिसमे उनके शरीर पर कीमोथेरेपी के निशान दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि इस तस्वीर में आपको क्या दिख रहा है? मेरे शरीर पर निशान या मेरी आँखों में उम्मीद?