Haryanvi Song: खेसारी लाल यादव और सपना चौधरी का डांस वीडियो वायरल, पब्लिक बोली – आप दोनों का तो…
Sep 11, 2023, 00:56 IST
![Haryanvi Song: खेसारी लाल यादव और सपना चौधरी का डांस वीडियो वायरल, पब्लिक बोली – आप दोनों का तो…](https://tazakhabar4u.com/static/c1e/client/116879/migrated/79347a9ab26174987ab86adc208debda.jpeg?width=968&height=545&resizemode=4)
Haryanvi Song: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी को आज के समय में हर कोई जनता है। अभिनेत्री किसी परिचय की मोहताज नहीं है। सपना अपने डांस से लेकर अपने स्टेज शो तक काफी मशहूर है। सपना चौधरी जब भी किसी शो के लिए जाती है तो वहां मौजूद भीड़ से आप आईडिया लगा सकते हैं कि देसी क़्वीन की कितनी बड़ी फैन फोल्लोविंग है। उनके सोशल मीडिया पर फैंस भी इस बात के गवाह हैं कि अभिनेत्री बेहद टैलंटेड है। यही नहीं जहां सपना का शो होता है वहां भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है। सपना ने यह पहचान अपने दम पर ही बनाई है। वैसे तो डांसर को टक्कर देने के लिए आज के समय में अनेक डांसर आ गई हैं लेकिन सपना की तो बात ही अलग है। सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाली अभिनेत्री अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है। इससे उनके फैंस को उनकी हर अपडेट के बारे में पता होता है। हाल ही में सपना ने अपनी माँ के साथ एक वीडियो शेयर की है। https://youtu.be/f6wNnE05CDM?si=CQPnqhUboCmaAHKL इसी बीच सपना चौधरी और भोजपुरी सिनेमा के स्टार खेसारी लाल यादव की जोड़ी इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। जिसमें खेसारी और सपना चौधरी का नया हरियाणवी वीडियो सॉन्ग ‘मटक मटक’ में धमाल मचा रहे हैं। खेसारी लाल कुर्ता और पैजामा में बेहद हैंडसम दिखाई दे रहे हैं। वहीं, सपना चौधरी ने हरियाणवी ट्रेडिशनल ड्रेस में एक दम तहलका मचाया हुआ है। खेसारी के साथ कमरिया मटकाते हुए नजर आ रही है। बता दें या वीडियो वत्स रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है।