Fruit Tea Viral Video: जब शख्स ने चाय में डाल दिया केला, भड़क गए चाय लवर्स; वीडियो देख लोग बोले- अच्छी बनाई है अब मत बनाना
Aug 13, 2023, 13:05 IST

Fruit Tea Viral Video: आज कल फूड एक्सपेरिमेंट के वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो फ्रूट चाय का वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स चाय में केला मिक्स कर रहा है। शख्स खुद को IAS चाय वाला बता रहा है। वह चाय में केले के साथ चीकू भी डालता है। वह दावा करता है कि ऐसी चाय दुनिया में किसी ने नहीं बनाई है। इसकी कीमत 200 रुपये है। वीडियो में देख रहा है कि चाय बेचने वाला शख्स खुद को ‘IAS चाय वाला’ बता रहा है। फ्रूट चाय बनाने के लिए शख्स सबसे पहले उसमें एक केला छीलकर डालता है और फिर उसमें एक चीकू भी तोड़कर मिक्स कर देता है। इसके बाद वह चाय को थोड़ी देर उबालता है और फिर ग्राहकों को सर्व कर देता है। जिसके बाद वह ग्राहकों को ये अजीबोगरीब रेसिपी वाली चाय कैसी लगी इसके बारे में पूछने लगता है। ये कहना तो काफी मुश्किल है कि चाय कैसी बनी है, लेकिन वीडियो देखने के बाद लोग गुस्से से आग बबूला जरूर हो गए हैं। हाल ही में इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। जिसे seedhadillisevlog1 नाम की आईडी से पोस्ट किया गया है, बता दें कि वीडियो को अब तक 3 लाख 50 हजार से अधिक बार लोग देखा चुके है, जबकि 6 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। इसके अलावा लोग तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। कोई कह रहा है कि ‘चाय में फ्रूट्स मत मिलाओ, ये जहरीला हो सकता है’, तो कोई कह रहा है कि ‘इन्हीं हरकतों की वजह से तू आईएएस नहीं बना’। वहीं एक यूजर ने कहा- दोबारा मत बनाना।
View this post on Instagram