Movie prime

Farmer Success Story: इस किसान ने सबके उड़ाए होश! गोबर बेचकर बनाई करोड़ों की इंडस्ट्री, जानें कैसे…

 
Farmer Success Story: इस किसान ने सबके उड़ाए होश! गोबर बेचकर बनाई करोड़ों की इंडस्ट्री, जानें कैसे…
Farmer Success Story: महाराष्ट्र का एक किसान इस समय बहुत सुर्खियों में बना हुआ है। कयूकि उसने अपनी मेहनत से ऐसा कर दिखाया कि सबको हैरान कर दिया। बता दें इस किसान ने गाय का गोबर बेचकर 1 करोड़ रुपये का बंगला बना कर खड़ा कर दिया। वहीं इसमे खास बात यह भी है कि किसान ने अपने बंगले का नाम भी गोधन निवास रखा। किसान ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पैसे कमाने के लिए मेहनत के साथ आपके एक तरीका भी होना जरूरी है। चलिए आईये जानते है विस्तार से इस किसान की सफलता की कहानी। शुरू में बेचते थे एक गाय का दूध बता दें इस किसान का नाम प्रकाश नेमाड़े है। वह महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में सांगोला तालुका के रहने वाला है। इनके पास पूर्वजों के चार किले जमीन के थे। लेकिन उनमें सिचाई की समय गंभीर बनी हुई थी। फिर इसके बाद उन्होंने गाय का दूध बेचना का व्यपार शुरू किया। बता दें जिस वक्त उन्होंने यह बिजनेस शुरू किया तो उनके पास सिर्फ 1 गाय थी। वे इस गाय का दूध गांव में जाकर बेचते थे। फिर किसान ने अपने बिजनेस को ओर बढ़ाने के लिए अच्छा तरीका सुझा। जिसमें उन्होंने दूध के साथ गोबर बेचने का व्यवसाय भी शुरू किया। अब है 150 से ज्यादा गायें लोग अब खेती में रासायनिक खाद की जगह जैविक खाद का प्रयोग कर रहे हैं। इसके अलावा गोबर गैस प्लांट भी हैं। इन नई परियोजनाओं के लिए बड़ी मात्रा में गोबर की आवश्यकता होती है। और इस जरूरत को पूरा करते हैं प्रकाश नेमाड़े। उनके पास 150 से ज्यादा गायें हैं वैसे वे बूढ़ी गायों की उनके मरने तक देखभाल भी करते हैं। इसका मतलब है कि दूध खत्म होने पर वे उन्हें नहीं छोड़ते हैं। इसलिए उन्हें खूब गोबर मिलता है। इस गोबर को बेचकर उन्होंने एक और नया व्यवसाय खड़ा कर लिया। अब युवाओं को कर रहे प्रेरित प्रकाश नेमाड़े बताते हैं क‍ि एक समय था जब उनके पास चार किले जमीन के थे। उसी जमीन पर उन्होंने करोड़ों का बिजनेस खड़ा कर दिया है। साथ में गांव के युवाओं को रोजगार भी मिला है। अपनी मेहनत और बेहतरीन आईडिया के कारण आज देशभर से कई युवा इस गतिविधि को देखने के लिए इमदेवाडी गांव आते हैं। स्वयं उनको अच्छा बिजनेस के लिए प्रेरणा देते हैं।