Movie prime

Elvish Yadav ने कुछ मिनटों में तोड़ डाला MC स्टैन का ये रिकॉर्ड, सुनकर हिल जाएंगे आप

 
Elvish Yadav ने कुछ मिनटों में तोड़ डाला MC स्टैन का ये रिकॉर्ड, सुनकर हिल जाएंगे आप
Elvish Yadav: रियलिटी शो बिग बॉस OTT-2 के विनर एल्विश यादव हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव पर नया रिकॉर्ड बनाया है। एल्विंश ने एमसी स्टैन को भी पीछे छोड़ दिया है। उनके लाइव को 5 लाख 95 हजार से भी ज्यादा लोगों ने देखा। ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन ने लाइव पर रिकॉर्ड दर्ज किया था। स्टैन के लाइव पर दर्शकों की संख्या 5 लाख 41 हजार थी। बता दें हाल में ही वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट रहे एल्विश यादव ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। सलमान खान ने जैसे ही एल्विश यादव को विनर घोषित किया और उसका हाथ खड़ा किया तो उनके फैंस के बीच ख़ुशी की लहर थी। एल्विश यादव की ख़ुशी का भी कोई ठिकाना नहीं था। जैसे ही एल्विश यादव ट्रॉफी लेकर बाहर आये तो उनके फैंस ने उन्हें घेर लिया। एल्विश अपने प्रति लोगों का प्यार देख कर बहुत हैरान थे। जब वे ट्रॉफी लेकर राजाओं की तरह बाहर आये तो उनके कई फैंस बाहर कर रहे थे उन्होंने एल्विश को घेर लिया। भले ही मेकर्स ने एल्विश यादव को फिनाले पर विनर घोषित किया हो, लेकिन वोटिंग ट्रेंड में एल्विश को विनर बना दिया। बता दें कि बिग बॉस सीजन 2 के विनर फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव ने बतौर वाइल्ड कार्ड घर में एंट्री ली थी। अब जीत का सेहरा उनके सिर पर सज चुका है। उनकी जीत के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे और ठीक वैसा ही हुआ. एल्विश की फैन फॉलोविंग ने उन्हें शो का विनर बना दिया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कलर्स के नेक्स्ट बिग बॉस सीजन में जाना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा, “इस वाले में नहीं। अभी मैं बहुत टाइम से अपने घर से दूर रहा। आगे कभी मौका मिलेगा तो जरूर करूंगा।” बता दें कि Bigg Boss OTT 2 के विनर फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव ने बतौर वाइल्ड कार्ड घर में एंट्री ली थी। अब जीत का सेहरा उनके सिर पर सज चुका है। उनकी जीत के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे और ठीक वैसा ही हुआ। एल्विश की फैन फॉलोविंग ने उन्हें शो का विनर बना दिया है।