Movie prime

स्कूटी सवार के साथ भैंस ने जो लेटा कर किया... वीडियो देखकर आप भी भाग जाएंगे

 
स्कूटी सवार के साथ भैंस ने जो लेटा कर किया... वीडियो देखकर आप भी भाग जाएंगे
Buffalo attack scooty Viral Video: खुले में घूम रहे जानवर कभी भी हमला कर देते हैं। ऐसे कई वीडियो वायरल हुए जिसमें खुले में घूम रहे जानवर ने सड़क पर चल रहे लोगों पर हमला किया और उन्हें घायल कर दिया। ऐसे अधिकतर वीडियो उत्तर प्रदेश से सामने आए और इस पर जमकर राजनीति भी हुई लेकिन स्कूटी सवार शख्स पर जानवर द्वारा हमला करने का एक और वीडियो वायरल हो रहा है लेकिन ये UP का नहीं है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भैंस चौराहे पर खड़ी हुई है। जैसे ही एक स्कूटी सवार उसके सामने से गुजरा, उसने हमला कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि भैंस ने स्कूटी को पलट दिया और स्कूटी सवार दूर जाकर गिरा। इसके बाद भैंस गिरी हुई स्कूटी पर हमला करने लगी। किसी तरह भागकर स्कूटी सवार ने अपनी जान बचाई। इस घटना को देख रहे कुछ लोग जब मदद के लिए दौड़े तो भैंस ने उन्हें भी दौड़ा लिया। ये लोग भी अपनी जान बचाकर वहां से भागने लगे। वीडियो केरल के कोच्चि एयरपोर्ट रोड का बताया जा रहा है।
वीडियो पर लोगों की टिप्पणियां एक ने लिखा कि जिस तरह इस गाय ने हमला किया है, लगता है जैसे उसे ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने खड़ा किया है और कानून तोड़ने वालों पर कार्रवाई हो रही है। एक अन्य ने लिखा कि कैमरामैन अच्छा नहीं था, वह खुद ही अपनी जान बचाकर वहां से भागता दिखाई दिया। ऐसे थोड़ी होता है, कैमरामैन की पूरी जिम्मेदारी होती है कि वह पूरी घटना दिखाए। एक ने लिखा कि ये घटना वाकई बड़ी खतरनाक है, इसको लेकर सरकार को कदम उठाना चाहिए। एक ने लिखा कि कब और किस पर ये जानवर हमला कर दें, कुछ पता नहीं है। एक सोशल मीडिया यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि इस तरह की घटनाओं से लोग सड़क पर निकलते समय चारों तरफ ध्यान से देखेंगे।