Movie prime

Bride Divorce After Wedding : दूल्हे ने कर दी ऐसी हरकत! फिर दुल्हन ने शादी के अगले दिन ही मांग लिया तलाक, जानें ये हैरानी वाला मामला

 एक ऐसा मामला चर्चा का विषय बना हुआ जिससे जानकार आप हैरान रह जायेंगे। 
 
Bride Divorce After Wedding : दूल्हे ने कर दी ऐसी हरकत! फिर दुल्हन ने शादी के अगले दिन ही मांग लिया तलाक, जानें ये हैरानी वाला मामला

Bride Divorce After Wedding :  एक ऐसा मामला चर्चा का विषय बना हुआ जिससे जानकार आप हैरान रह जायेंगे। जिसमें एक नई नवेली दुल्हन ने शादी के दूसरे ही दिन पति से तलाक मांग लिया। जिसकी वजह जानकर घरवाले भी हैरान रह गए।

दरअसल लड़के ने अपनी होने वाली पत्नी का सिर केक में डाल दिया था। जिससे यह सब देखकर मौजूदा लोग जोरों से  हंसने लग जाते हैं। जिसके बाद दुल्हन ने दूल्हे की इस हरकत को अपनी बेइज्जती मानकर तलाक लेने का फैसला कर लिया। दुल्हन ने स्टेट.कॉम पर अपनी आपबीती शेयर की। लिखा कि मेरी वेडिंग क्रिसमस से पहले हुई थी। जल्द ही मेरा तलाक हो जाएगा। 

My husband smashed cake into my face on our wedding day and I left him.
byu/Mindless-Charge-5996 inAITAH

महिला ने बताया कि कुछ साल पहले हमने शादी करने का निर्णय लिया था। यह तया किया था कि जिम्मेदारी आधी-आधी उठाएंगे  महिला ने बताया कि मेरी बस एक शर्त थी। रिसेप्शन के दिन मेरे गाल पर केक कोई नहीं लगाएगा। दूल्हे ने ये बात नहीं मानी और उसका पूरा सिर केक के अंदर डाल दिया। इस हरकत के बाद दुल्हन अपमानित महसूस कर रही थी। ऐसे में उसने शादी के अगले दिन अलग होने का फैसला कर लिया।