Movie prime

Bride Cat Viral Video: एक शादी ऐसी भी! दुल्हन की तरह सजी बिल्ली, विदाई के समय फूट-फूटकर रोई… देखें पूरी वीडियो

 
Bride Cat Viral Video: एक शादी ऐसी भी! दुल्हन की तरह सजी बिल्ली, विदाई के समय फूट-फूटकर रोई… देखें पूरी वीडियो
Bride Cat Viral Video: सोशल मीडिया आज के समय में मनुष्य की आम जरूरत हो गया है। यदि एक घर में 4 लोग है तो कई बार देखा जाता है कि चार के चार ही अपने अपने फ़ोन पर लगे होते हैं। दिन भर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम, फेसबुक इन पर अनेक वीडियो और तस्वीरें वायरल होती है और शादियों का सीजन आते ही ना जाने सोशल मीडिया पर कितने तरह- तरह के वीडियो वायरल होने लगते हैं। इसी बीच एक सुंदर सी बिली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो ऐसा की आप बार बार वीडियो देखकर नहीं थकेंगे। जी हां – इस वीडियो में एक बिल्ली मौसी की वेडिंग होती नजर आ रही है। इस दौरान बिल्ली रानी एक शानदार बीयूटीफुल्ल लहंगा पहनी हुई दिख रही है। बिल्ली को दुल्हन की तरह ही आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी पहनाई गई है। दुल्हन के रूप में बिल्ली बहुत प्यारी लग रही है। वहीं वीडियो में एक बैकग्राउं गाना ‘सजन घर मैं चली’ भी लगाया गया है, जो विदाई का सांग है। विदाई के समय आप बिल्ली का एक्सप्रेशन देखकर ठहाके लगा देंगे। वह बिल्कुल किसी दुल्हन की तरह भावुक होती नजर आ रही है। देखें वीडियो-
वीडियो में बिल्ली की आंखों में आंसू भी साफ दिखाई दे रही है। विदाई के समय जैसे दुल्हन मायूस होती है, ठीक वैसे इसी प्रकार बिल्ली भी अपनी विदाई का सोच-सोचकर मायूस होती दिख रही है। बता दें इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने सांझा किया है। यूजर ने कैप्शन में लिखा, ‘बाबुल के घर से बिदाई का वक्त। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।