Movie prime

Bold Web Series: Aaysha Kapoor ने इस वेब सीरीज में की सारी हदें पार, बोल्डनेस का लगाया फुल तड़का, देखने से पहले दरवाजा कर लें बंद

 
Bold Web Series: Aaysha Kapoor ने इस वेब सीरीज में की सारी हदें पार, बोल्डनेस का लगाया फुल तड़का, देखने से पहले दरवाजा कर लें बंद
Bold Web Series: आज के इस समय लोगों को फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज आकर्षित कर रही है। लेकिन कई बार बहुत से लोग इस कंफ्यूजन में रहते हैं कि क्या देखें और क्या नहीं। ऐसे यूजर्स हैं सोशल मीडिया पर सर्च करते हैं कि, ओटीटी पर मौजूद बेस्ट एक्शन क्राइम थ्रिलर और बोल्ड जैसी वेब सीरीज कौन-कौन सी हैं। तो इसी को देखते हुए आज हम आपके लिए एक ऐसी वेब सीरीज लेकर आए हैं जिसमें बोल्डनेस का पूरा तड़का लगा हुआ है। यह वेब सीरीज 'झोल' है। यह वेब सीरीज आयशा कपूर की है जिससे देखकर आपका पसीना छूट जायेगा। बता दें आयशा कपूर ने 'लव स्ट्रीट' और 'ऑफिस स्कैंडल' सहित कई वेब सीरीज़ों में काम किया है। एक्ट्रेस आयशा कपूर ने इन तीन वेब सीरीज़ों में बहुत बोल्ड सीन्स दिए हैं। आयशा कपूर की 'सील 2' वेब सीरीज़ को देखकर आप हैरान रह जाएंगे और आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस वेब सीरीज़ को आप प्राइम शॉट्स पर देख सकते हैं। यह सीरीज़ 2021 में रिलीज़ हुई थी। आयशा कपूर की दूसरी हॉट वेब सीरीज़ है 'झोल'। इस सीरीज़ में उन्होंने अपने को-स्टार के साथ बोल्डनेस की सारी हदें पार की हैं। आयशा कपूर की तीसरी हॉट वेब सीरीज़ है 'सियापा'। इसमें हर एक सीन में एक्ट्रेस ने बोल्ड अंदाज में हदें पार की हैं। यह एक्ट्रेस कम समय में ज्यादा पॉपुलर हो चुकी है और उनकी कोई टक्कर नहीं है।