लो जी! मिल गया Bigg Boss OTT 3 का विनर! फिनाले से पहले किसके नाम हुई चमचमाती ट्रॉफी? जानें
Bigg Boss OTT 3 Winner: पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 को जल्दी ही उसका विनर मिल जाएगा। शो के फिनाले में अब बस कुछ ही घंटे रह गए हैं। हालांकि शो के फिनाले से पहले ही बिग बॉस ओटीटी 3 को उसका विनर मिल गया है। अरे भई ऐसा हमारा कहना नहीं है। जी हां, इसकी चर्चा तो इंटरनेट पर जोरों से हो रही है।
लेटेस्ट पोस्ट से मिला हिंट
दरअसल, सोशल मीडिया पर ETV ने शो के विनर को कंफर्म करने के लिए एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें सना मकबूल को शो का विनर बताया गया। इस पोस्ट को सना की पीआर टीम (Nidhi Gupta) ने लाइक किया है। जैसे ही निधि ने इस पोस्ट को लाइक किया तो इंटरनेट पर हलचल बढ़ गई और शो के विनर को लेकर कंफर्मेशन का बिगुल बज गया।
पोस्ट से शुरू हुई चर्चा
सोशल मीडिया पर यूजर्स बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर को लेकर चर्चा कर रहे हैं। कोई इसे पॉजिटिव तो कोई निगेटिव बता रहा है। हालांकि ये अभी ऑफिशियल नहीं है। जी हां, ये कयास बस इस पोस्ट और निधि के लाइक के आधार पर लगाए जा रहे हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 का फाइनल विनर कौन होगा ये शो के फिनाले में ही पता लगेगा।
आज रात होगा फिनाले
बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले आज रात शुरू होगा। हालांकि फिनाले से पहले विनर को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर हर कोई अपने चाहने वाले को विनर बता रहा है। लोगों का भी यही कहना है कि सना मकबूल ही बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बनेगी। हालांकि ऑफिशियल विनर कौन होगा ये तो आज रात ही पता लगेगा।
कौन होगा बिग बॉस के इस सीजन का विनर?
फिनाले में पांच लोग हैं, जिसमें सना मकबूल, रणवीर शौरी, नैजी, कृतिका मलिक और साई केतन राव हैं। वहीं अगर टॉप थ्री की बात करें तो इसमें सना, नैजी और रणवीर हैं। बिग बॉस के घर में मौजूद इन पांचों कंटेस्टेंट में विनर के लिए कांटे की टक्कर है। देखने वाली बात होगी कि कौन बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर बनेगा?