Movie prime

Bhojpuri Song: बारिश में रवि किशन के साथ लिपट गई अंजना सिंह, फिर किया ये काम...

भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री अंजना सिंह पर फिल्माया गया रोमांटिक गाना 'सईया देखी ना ऐसे नजर से' इन दिनों यूट्यूब पर धूम मचा रहा है।
 
Bhojpuri Song: बारिश में रवि किशन के साथ लिपट गई अंजना सिंह, फिर किया ये काम...

 Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री अंजना सिंह पर फिल्माया गया रोमांटिक गाना 'सईया देखी ना ऐसे नजर से' इन दिनों यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। यह गाना 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'शहंशाह' का है। इस गाने में अंजना सिंह और रवि किशन की जोड़ी ने फैंस के दिलों पर खासा असर छोड़ा है।  इस गाने को अब तक 21 म‍िल‍ियन बार देखा जा चुका है।

इस गाने की शुरुआत सफेद साड़ी में बैकलेस ब्‍लाउज पहनी अंजना सिंह से होती है। तेज बारिश हो रही है और ऐसे में सईया जी यानी रवि किशन के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ती हैं। इसके बाद दोनों बारिश में भीगते हुए एक-दूसरे को प्‍यार करते हैं। 

इस प्यार भरे गाने को आलोक कुमार के साथ कल्‍पना ने अपनी दिलकश आवाज में गाया है। गीत के बोल एस. कुमार ने लिखे हैं और उन्‍होंने ही इस गाने का संगीत भी तैयार किया है। आनंद डी घटराज के डायरेक्‍शन में बनी 'शहंशाह' भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट फिल्‍मों में से एक है।