Movie prime

Arshad Nadeem Viral Video : पाकिस्तान में उड़ रहा गोल्ड मेडलिस्ट का मजाक, देखिए वायरल वीडियो 

ओलंपिक में पाकिस्तान के 32 साल के मेडल के सूखे को खत्म करने वाले गोल्ड मेडलिस्ट जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
 
Arshad Nadeem Viral Video : पाकिस्तान में उड़ रहा गोल्ड मेडलिस्ट का मजाक, देखिए वायरल वीडियो 

Arshad Nadeem Viral Video :  ओलंपिक में पाकिस्तान के 32 साल के मेडल के सूखे को खत्म करने वाले गोल्ड मेडलिस्ट जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने वीडियो पोस्ट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं, लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने उनके वीडियो पर खर्राटे लेने की आवाज लगाकर वायरल कर दिया। 

पाकिस्तान के पंजाब सूबे की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने पेरिस ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम के घर पर मुलाकात की। अरशद नदीम पाकिस्तान के खानेवाल के मियां चुन्नू गांव के रहने वाले हैं।. नदीम ने पेरिस ओलंपिक के जैवलिन थ्रो फाइनल में 92.97 मीटर की थ्रो के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया था.

मरियम नवाज ने अरशद नदीम को 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपए का चेक और एक कार गिफ्ट के तौर पर भेंट की. खास बात यह है कि कार का नंबर 9297 है. नदीम ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ न केवल ओलंपिक गोल्ड हासिल किया था, बल्कि ओलंपिक रिकॉर्ड भी बनाया था. नदीम और पाकिस्तान के इतिहास में 92.97 एक खास फीगर बन चुकी है.

मरियम नवाज ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर भी शेयर की हैं.  उन्होंने इस दौरान नदीम की मां के साथ भी मुलाकात की. मरियम नवाज पाकिस्तान के पंजाब सूबे की पहली महिला मुख्यमंत्री भी हैं.

अरशद नदीम की उपलब्धियों पर बात करें, तो वह ओलंपिक में पाकिस्तान के लिए पहला व्यक्तिगत गोल्ड मेडल हासिल करने वाले एथलीट बने हैं. अरशद नदीम के प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान पेरिस ओलंपिक की पदक तालिका में 62वें स्थान पर रहा. भारत इस बार पाकिस्तान से पीछे रहकर 71वें स्थान पर रहा.