जल्दबाजी में Ananya Panday ने कर दी गलती! कहीं अब हो न जाएं ट्रोल; देखें Video
![Ananya Panday](https://tazakhabar4u.com/static/c1e/client/116879/uploaded/e8df8b71ea5cf31e59aced1ccc679771.jpg?width=968&height=545&resizemode=4)
जल्दबाजी में अनन्या ने कर दी गलती!
बता दें, आज जब अनन्या पांडे अपनी सीरीज के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचीं तो उनका स्टाइल और फैशन गेम ऑन पॉइंट दिखा। शार्ट ड्रेसेस और ग्लैमरस गाउन को छोड़ अनन्या इस इवेंट में कम्फर्टेबल कपड़ों में नजर आईं। एक्ट्रेस ने कूल सा टैंक टॉप पहना था और उनके साथ कलरफुल जेगिंग भी कैरी की थी। अनन्या ने हाई हील्स के साथ अपने इस लुक को कम्पलीट किया। लेकिन जब वो सोफे पर करण जौहर के साथ बैठीं तो कुछ ऐसा दिख गया जिसके बाद अब वो ट्रोल हो सकती हैं।
एक्ट्रेस के बैठते ही दिख गया कुछ गलत
दरअसल, एक वीडियो में नजर आ रहा है कि अनन्या पांडे अपने हील्स के नीचे लगा प्राइस टैग हटाना भूल गई हैं। वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि अनन्या की हील्स के नीचे स्टीकर लगा हुआ है, जिसके बारे में शायद एक्ट्रेस को भी खबर नहीं है, लेकिन अब उनकी हील्स पर लगा ये स्टीकर कैमरे में कैद हो गया है और अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।
अब उसे देखकर लोगों के मन में बस यही दो ख्याल आ सकते हैं कि या तो जल्दबाजी में अनन्या पांडे से ये चूक हो गई और फैशन डिजास्टर कर बैठीं। या फिर हो सकता है कि एक्ट्रेस ने ये स्टीकर इसलिए न हटाया हो क्योंकि ये सैंडल्स भाड़े के हों।
क्या अनन्या ने पहनी किराए की सैंडल
बता दें, अक्सर सेलिब्रिटीज खुद इस बारे में खुलेआम बता चुके हैं कि वो प्रमोशन के दौरान भाड़े के कपड़े पहनते हैं। उन्हें ये कपड़े सिर्फ प्रमोशन के लिए दिए जाते हैं। शायद इसीलिए उन्होंने ये स्टीकर अपनी सैंडल से नहीं हटाया होगा। वैसे अभी तक तो लोगों की नजरें इस तक नहीं पहुंची हैं, लेकिन अगर किसी ने भी इसे नोटिस कर लिया तो अनन्या को ट्रोल होने से कोई नहीं रोक पाएगा।