Movie prime

Anant-Radhika Sangeet : 'आज जमीं उतरे कितने सितारे हैं' पर झूमी अम्बानी फैमिली, देखिए शानदार वीडियो 

 
Anant-Radhika Sangeet

Anant-Radhika Sangeet :  अम्बानी परिवार में शादी का जश्न शुरू हो चुका है। वैसे तो मुकेश अम्बानी और नीता अम्बानी के छोटे बेटे की शादी की 12 जुलाई को होने वाली है। लेकिन इनके फंक्शन 3 जुलाई से शुरू हो चुके थे। 3 जुलाई को अनंत और राधिका की शादी का मामेरु/मोसालू फंक्शन हुआ था। बीती शाम अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी थी।

इस मोके पर जहां कई बॉलीवुड सेलेब्स ने रंग जमाया वहीं  कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने भी परफॉर्म किया।  लेकिन लोगों की नजरें वहां थम गई, जब पूरी अंबानी फैमिली ने बॉलीवुड स्टाइल में स्टेज पर परफॉर्म किया। 

अनंत और राधिका विवाह समारोह के पारिवारिक संगीत समारोह के अवसर पर पूरा अम्बानी परिवार मंच पर दीवानगी दीवानगी गीत पर थिरकता हुआ दिखाई दिया। अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई लोग शामिल हुए थे. जिसमें सलमान खान,  विक्की कौशल, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, सूर्य कुमार यादव समेत कई शामिल थे।