Movie prime

Anant and Radhika's Wedding : अनंत और राधिका की शादी के कार्ड में दिखाई दिया चांदी का मंदिर, सोने की मूर्तियां! सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

 
Anant and Radhika's Wedding

Anant and Radhika's Wedding :  अंबानी की शादी बस आने ही वाली है, हम सभी यह देखने के लिए तैयार हैं कि कौन क्या पहनेगा। बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर अंबानी महिलाओं तक, हमें यकीन है कि यह शानदार आउटफिट्स के साथ किसी शाही शादी से कम नहीं होगी। शानदार फैशन स्टेटमेंट बनाना अंबानी परिवार के लिए आसान काम है।

होने वाली अंबानी बहू ने अपनी शादी से पहले की सभी रस्मों और क्रूज़ पार्टी में हर लुक में चार चांद लगा दिए हैं। यही नहीं उनकी शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। क्योकि उनके कार्ड को नक्काशी के साथ बनाया गया है। 

बता दें कि इनकी शादी का कार्ड एक बॉक्स की शेप में है। जिसमे चांदी का मंदिर बना हुआ है। यही नहीं उसमे सोने की राधा कृष्ण गणपति और दुर्गा जी की मूर्तियां भी हैं। इस निमंत्रण वीडियो में सभी समारोह के अलग अलग कार्ड है। कार्ड में चांदी का कवर लगा हुआ है।