Movie prime

हजारों फीट की ऊंचाई पर खुलासा Aircraft का दरवाजा...पायलट भी डर गया, क्या आपने देखा ये वायरल वीडियो?

 
Aircraft Viral Video

Aircraft Viral Video : सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कहना काफी मुश्किल है। इन दिनों एक एयरक्राफ्ट का वीडियो X यानी ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हजारों फीट ऊंचाई पर अचानक कैनोपी खुल गया। हालांकि महिला इसके बाद भी धैर्य से फ्लाइट उड़ाती रही और जल्द से जल्द एयरपोर्ट की तरफ जाने की कोशिश करने लगी। इस दौरान वह अपनी आंखों को खुली रखने के लिए भी संघर्ष कर रही थी। मामला डच का है, जहां एक महिला अकेले एयरक्राफ्ट से उड़ान भर रही थी, तब यह घटना हुई।

बताया जा रहा है कि महिला छोटे एयरक्राफ्ट से उड़ान भर रही थी, इसी दौरान हजारों फीट उंचाई पर कैनोपी खुल गया। इससे महिला पायलट के सामने डरावनी और भयानक स्थिति पैदा हो गई थी। महिला के लिए सांस लेना और आगे देख पाना भी मुश्किल हो गया था। नरीन मेलकुमजान नाम के X अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया, जिसमें पायलट को एक्स्ट्रा 330LX विमान में भयानक स्थिति का समाना करते दिखाया गया है।

हुई थी ये बड़ी गलती...

वीडियो शेयर कर मेलकुमजान नाम की पायलट ने बताया कि कई साल पहले उनके साथ यह घटना हुई थी। मैं एक्स्ट्रा 330LX को उड़ा रही थी तभी उसकी कैनोपी खुल गई और टूट गई। उन्होंने बताया कि इसे टाला जा सकता था क्योंकि अगर मैंने उड़ान भरने से पहले इसकी जांच की होती। कैनोपी को ठीक तरीके से लॉक नहीं किया गया था, जिसे उड़ान भरने से पहले चेक भी नहीं किया था।


मेलकुमजान ने बताया कि ये उड़ान मेरे लिए बड़ा ही कष्टदायक था और उस समय शोर को बर्दाश्त करना मुश्किल हो रहा था और सांस लेने, देखने में तो बहुत परेशानी हो रही थी। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद 24 घंटे बाद तक उन्हें ठीक से देख पाने में दिक्कतें हो रही थीं।

फिर कोच की सलाह से हुआ कुछ ऐसा...

मेलकुमजान ने कहा कि शोर इतना अधिक था कि यह सुनना भी मुश्किल हो गया था कि मेरे कोच रेडियो पर क्या कह रहे थे। मैंने उनकी बस एक बात सुनी कि वह कह रहे थे कि बस उड़ान भरना जारी रखो। उन्होंने लिखा कि मैंने वीडियो देर से शेयर किया लेकिन ये शेयर करने के पीछे एक ही मकसद है कि उड़ान के दौरान किसी तरह की कोई गलती ना करें।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे करोड़ों लोग देख चुके हैं। हालांकि वीडियो के अंत में दिखाई दे रहा है कि उसने धैर्य रखते हुए एयरक्राफ्ट को लैंड करवाया और उसकी जान बच गई।