Movie prime

WhatsApp अकाउंट धड़ाधड़ हो रहे हैं Ban, कंपनी ने की सबसे बड़ी कार्रवाई, अभी जान लो पूरी खबर

 
WhatsApp अकाउंट धड़ाधड़ हो रहे हैं Ban, कंपनी ने की सबसे बड़ी कार्रवाई, अभी जान लो पूरी खबर
WhatsApp : दुनियाभर में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्प व्हाट्सप्प सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला प्लेटफॉर्म है। इसके लगभग 244 करोड़ यूजर्स हैं और भारत में इसके  करीब 40 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। वही अपने यूजर्स के प्यार को बरकरार बनाए रखने और उनका भरोसा बनाएं रखने के लिए कंपनी सुरक्षा का भी खास ध्यान रखती है। इसी वजह से यह ऐप आज काफी पॉपुलर है। वहीं आपको जानकारी दें दें व्हाट्सप्प भारत में हर महीने ‘मासिक इंडिया रिपोर्ट जारी करता है। जिसमें वो अकाउंट शामिल होते हैं जिन्हें कंपनी द्वारा बैन किया जाता है। रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप ने 1 जुलाई से 31 जुलाई के बीच भारत में 72 लाख से अधिक खातों पर बैन लगा दिया है। देश में ऑनलाइन स्कैम के बढ़ते मामलों को देखते हुए इन एकाउंट्स पर बैन लगाया गया है। कंपनी ने कहा कि 72,28,000 व्हाट्सएप अकाउंट में से 3,108,000 खातों को उपयोगकर्ताओं द्वारा रिपोर्ट किए जाने से पहले ही बैन कर दिया गया था। स्कैम के मामलों की बात करें तो, कई व्हाट्सएप यूजर्स को इथियोपिया (+251), मलेशिया (+60), इंडोनेशिया (+62), केन्या (+254), वियतनाम (+84) जैसे विभिन्न देशों से अज्ञात नंबरों से कॉल आ रही हैं। यूजर्स ने ऐसे संदेश मिलने की भी सूचना दी, जिनमें उन्हें आकर्षक नौकरी की पेशकश के साथ-साथ अज्ञात नंबरों से वीडियो कॉल किये जाते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि किसी अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल का मतलब यह नहीं है कि कॉल करने वाला व्यक्ति किसी दूसरे देश में मौजूद है। व्हाट्सएप कॉल इंटरनेट के माध्यम से प्रसारित की जाती हैं और कोई भी व्हाट्सएप के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल कर सकता है, भले ही वे आपके जैसे ही शहर में बैठे हों। इस पर कंपनी का कहना है कि अगर आपको लगता है कि आपका अकाउंट गलती से बैन किया गया है, तो आप ऐप में जाकर हमें ईमेल करें या जांच का अनुरोध करें पर टैप करें। हम उस पूरे मामले की जांच करेंगे। जांच पूरी होने के बाद हम आपको जल्द से जल्द जवाब देंगे। जब आप ऐप में जाकर जांच का अनुरोध करते हैं, तो आपसे 6 अंकों वाला रजिस्ट्रेशन कोड मांगा जाएगा जो आपको SMS के ज़रिए भेजा जाएगा। कोड डालने के बाद आप जांच का अनुरोध कर पीएंगे और ज़्यादा जानकारी दे सकेंगे।