आपका WhatsApp तो नहीं किसी ने किया हुआ हैक ? फटाफट ऐसे कर लें चेक
Oct 26, 2023, 11:10 IST
हैकर्स हमेशा नए-नए तरीके खोजते रहते हैं कि कैसे वे लोगों के अकाउंट हैक कर सकें. वॉट्सऐप भी एक ऐसा ऐप है जिसे हैकर्स अक्सर निशाना बनाते हैं. वॉट्सऐप अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए एक ऐसा फीचर है, जिससे पता चल जाएगा. वॉट्सऐप पर एक ऐसा फीचर है जिसका नाम Link Device है. इस फीचर की मदद से आप अपने अकाउंट को जोड़े गए सभी डिवाइसों को देख सकते हैं. Linked Devices फीचर को चेक करने के लिए अपने वॉट्सऐप ऐप को खोलें. ऊपरी दाएं कोने में अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर पर टैप करें. 'अकाउंट' चुनें. 'डिवाइस' पर टैप करें यहां आपको एक लिस्ट दिखाई देगी, जहां आप अपने अकांउट की सारी जानकारी ले सकते है.