VI Recharge Plans : महंगाई का एक और तगड़ा झटका, अब आज से महंगे हो गए VI के रिचार्ज
Jul 4, 2024, 14:46 IST

VI Recharge Plans : बुधवार यानी 3 जुलाई को जियो और एयरटेल के रिचार्ज महंगे होने के बाद आज से वोडाफोन-आइडिया के टैरिफ प्लान भी महंगे हो गए हैं। कंपनी ने 28 जून को टैरिफ दरें बढ़ाने का एलान किया था।
नई दरें आज से लागू हो गई हैं। आइये देखें क्या हुआ बदलाव
VI Recharge Plans
Vi के द्वारा कीमत में इजाफा होने के बाद 28 दिनों का प्लान 199 रुपये का हो गया है, जबकि पुरानी कीमत 179 रुपये थी।
84 दिन का सबसे सस्ता प्लान पहले 459 रुपये का था, जो अब 509 रुपये का हो गया है।
Vi के एनुअल प्लान की कीमत 1,999 रुपये हो गई है, जो 1799 रुपये थी।