New MPV: भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग में टाटा मोटर्स अच्छे प्लेयर के तौर पर उभरी है. कार बनाने वाली इस घरेलू कंपनी ने हाल ही में अपनी चार एसयूवी- नेक्सन, नेक्सन ईवी, हैरियर और सफारी को अपडेट किया है. भविष्य की ओर देखते हुए कंपनी ने 2024 की शुरुआत में प्रोडक्शन-रेडी कर्व कूप एसयूवी को पेश करने की भी योजना बनाई है. शुरुआत में इस मॉडल को इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया जाएगा, इसके बाद आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) वर्जन भी लॉन्च होगा.
Tata MPV Under Development
इसके अलावा, 2025 में टाटा सिएरा एसयूवी को भी लॉन्च किया जा सकता है. कर्व की तरह सिएरा.ईवी पहले बाजार में उतारेगी, फिर इसका आईसीई वर्जन आएगा. टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने यह भी खुलासा किया है कि कंपनी ऐसे सेगमेंट में एंट्री करने की सोच रही है, जो वर्तमान में उसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में शामिल नहीं है. हालांकि, उन्होंने इस आगामी मॉडल के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी.
ये भी पढ़ें : SBI Clerk Notification 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आई बंपर वैकेंसी, जल्द शुरू होंगे आवेदन, यहां देखें सभी डिटेल्स लेकिन, अनुमान लगाया जा रहा है कि यह एक एमपीवी मॉडल होगा. कॉम्पैक्ट MPV सेगमेंट में वर्तमान में Maruti Suzuki Ertiga, Toyota Rumion, Kia Carens, और Mahindra Marazzo जैसे ऑप्शन मौजूद हैं. इसके अतिरिक्त, सेगमेंट में Maruti Invicto, Toyota Innova Crysta और Innova Hycross जैसे मॉडल भी हैं. लेकिन, टाटा के पास इस सेगमेंट में कोई मॉडल नहीं है. टाटा की अपकमिंग MPV इन मौजूदा मॉडलों से कैसे अलग होगी, यह देखना बाकी है. हालांकि, यह उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी अपने नए MPV में आधुनिक फीचर्स और तकनीक देगी. टाटा की आगामी MPV अगर वास्तव में डेवलपमेंट में है तो इसकी कीमत और पोजिशनिंग ऐसे की जाने की उम्मीद है कि यह Ertiga और Innova जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी. इसे निजी खरीदारों और फ्लीट सेगमेंट, दोनों के लिए पेश किया जा सकता है. इस समय स्पेसिफिक जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, यह उम्मीद की जा रही है नई टाटा MPV को OMEGARC (ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफिशिएंट ग्लोबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा सकता है, जिसपर Harrier SUV भी बनी है.