Mobile Charging Tips: क्या किसी के भी चार्जर से चार्ज करते हैं अपना स्मार्टफोन ? तो अभी हो जाए सावधान
Mobile Charging Tips: ज्यादातर लोग दूसरे के चार्जर से अपना फोन चार्ज कर लेते हैं। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। आपके फोन के साथ आने वाला चार्जर विशेष रूप से आपके फोन की बैटरी के हिसाब से होता है।
इसमें सही साइज, सही वोल्टेज और सही प्रकार का कनेक्टर शामिल है। गलत वोल्टेज वाले चार्जर का इस्तेमाल करने से बैटरी खराब हो जाती है। इससे फोन गर्म होने लगता है और उसके फटने के चांसेस रहते हैं।
दूसरों का चार्जर अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो इससे बैटरी के खराब होने के चांसेस रहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हो सकता है कि आपकी बैटरी 10 वॉट का चार्जर सपोर्ट करती हो लेकिन अगर आप इससे ज्यादा वॉट के चार्जर से उसे चार्ज करेंगे तो इससे बैटरी पर दबाव पड़ेगा
और फोन या तो फट सकता है या बैटरी खराब हो सकती है. इसलिए हमेशा मोबाइल फोन के साथ आए चार्जर का इस्तेमाल करें क्योंकि ये बैटरी के हिसाब से डिजाइन किए गए होते हैं।