BSNL 5G Service: Jio और Airtel कंपनी की बढ़ने वाली है टेंशन! BSNL जल्द ला रही 5G service, इन जगह होगा ट्रायल
BSNL के पास फिलहाल 3जी सेवा है। कंपनी अपने 4G नेटवर्क का विस्तार तेजी से कर रही है
Jul 31, 2024, 20:57 IST
BSNL 5G Service: BSNL के पास फिलहाल 3जी सेवा है। कंपनी अपने 4G नेटवर्क का विस्तार तेजी से कर रही है, जबकि Jio और Airtel 5G नेटवर्क में अपग्रेड हो चुके हैं। अब BSNL को एक गजब की डील मिली है, जिससे सरकारी टेलिकॉम कंपनी का कायाकल्प हो सकता है। दरअसल, अब कंपनी 5G सर्विस ऑफर करने वाली है। इससे जियो और एयरटेल कंपनी की टेंशन बढ़ने वाली है। इस 5G ट्रायल को दिल्ली, बैंग्लोर, चेन्नई जैसे लोकेशन पर ट्रायल किया जाएगा।
कनॉट प्लेस – दिल्ली,
सरकाी इंडोर ऑफिस – बैंग्लोर
सरकारी ऑफिस – बैंग्लोर
संचार भवन – दिल्ली
BSNL 5G Coverage
जेएनयू कैंपस – दिल्ली
आईआईटी – दिल्ली
इंडिया हैबिटेट सेंटर – दिल्ली
सेलेक्टेड लोकेशन- गुरुग्राम
आईआईटी – हैदराबाद