T20 World Cup trophy: रोहित या कोई और, किसके पास रहेगी भारत की जीती T20 WC ट्रॉफी, जानें सबसे पहले

T20 World Cup trophy: T20 विश्व चैंपियन टीम इंडिया ट्रॉफी लेकर देश लौट आई है। आपको पता है कि T20 WC ट्रॉफी किसके पास रहेगी। ICC किसी भी टीम को असली WC ट्रॉफी नहीं देती। जीतने वाली टीम को ट्रॉफी की रेप्लिका मिलती है।
असली ट्रॉफीज को ICC के शोकेस में टीम के नाम के साथ रखा जाता है। ट्रॉफी की रेप्लिका विजेता देश के क्रिकेट बोर्ड के पास रहती है। रोहित भी आज मुंबई में जय शाह को ट्रॉफी सौंपेंगे, जो BCCI शोकेस में रखी जाएगी।
अब बात करते हैं कि आखिर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को कहां रखा जाता है। दरअसल, वर्ल्ड कप की मेन ट्रॉफी को खिलाड़ियों को दिया ही नहीं जाता है। जो असली ट्रॉफी होती है, उसे आईआईसी अपने पास ही रखता है जबकि रेप्लिका ट्रॉफी को टीम को दिया जाता है।
आईसीसी ने हर टीम के हिसाब से ट्रॉफियां रख रखी हैं और शोकेस बना रखा है । आप नीचे देख सकते हैं कि आईआईसी के साथ कैसे ट्रॉफियां रखी जाती हैं।
फिर रेप्लिका ट्रॉफी को टीम को दिया जाता है। लेकिन, टीम के खिलाड़ी इस ट्रॉफी को अपने पास नहीं रखते हैं और इसे क्रिकेट बोर्ड अपने पास रखता है। जैसे अब भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से जीती गई ट्रॉफी को बीसीसीआई अपने पास रखी होगी
और इस ट्रॉफी को बीसीसीआई कैबिनेट में रख दिया जाएगा। ऐसे ही फुटबॉल में होता है और वर्ल्ड कप ट्रॉफी को फीफा हेडक्वार्टर में रखा जाता है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी 50 ओवर वर्ल्ड कप से काफी अलग होती है। क्योंकि जहां वनडे विश्व कप में सोने की ट्रॉफी का उपयोग किया जाता है, वहीं दूसरी ओर टी20 वर्ल्ड कप में चांदी का उपयोग किया जाता है।