Movie prime

Paris Olympics: भारत को एक और मेडल, स्वप्निल ने लगाया ब्रॉन्ज पर निशान

भारत के स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। उन्होंने पुरुषों की 50m राइफल 3 पोजीशन शूटिंग इवेंट में ये मेडल जीता।
 
Paris Olympics: भारत को एक और मेडल, स्वप्निल ने लगाया ब्रॉन्ज पर निशान

Paris Olympics: भारत के स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। उन्होंने पुरुषों की 50m राइफल 3 पोजीशन शूटिंग इवेंट में ये मेडल जीता। इस इवेंट में चाइना के LIU Y (463.6) ने गोल्ड, जबकि यूक्रेन के कुलिश (461.3) ने सिल्वर मेडल जीता।

 स्वप्निल ने 451.4 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। 50M राइफल 3P में पदक जीतने वाले स्वप्निल पहले भारतीय हैं। अब तक भारत के तीनों पदक शूटिंग में ही आए हैं। 

 महाराष्ट्र के कोल्हापुर के कंबलवाड़ी गांव के रहने वाले 29 वर्ष के कुसाले 2012 से अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में खेल रहे हैं लेकिन ओलंपिक पदार्पण के लिए उन्हें 12 साल इंतजार करना पड़ा। इस दौरान उन्होंने खुद को शांत रखने के लिए धोनी की कहानी पर बनी फिल्म कई बार देखी।

 कुसाले ने बताया कि वह भी धोनी की तरह टिकट कलेक्टर हैं। उन्होंने कहा,  मैं निशानेबाजी में किसी खास खिलाड़ी से मार्गदर्शन नहीं लेता, लेकिन अन्य खेलों में धोनी मेरे पसंदीदा हैं। मेरे खेल में भी शांतचित रहने की जरूरत है और वह भी मैदान पर हमेशा शांत रहते थे। वह भी कभी टीसी थे और मैं भी हूं।

 कुसाले 2015 से मध्य रेलवे में काम करते हैं। उनके पिता और भाई जिला स्कूल में शिक्षक हैं और मां गांव की सरपंच हैं। उन्होंने अपने प्रदर्शन पर कहा , अभी तक अनुभव बहुत अच्छा रहा है। 

मुझे निशानेबाजी पसंद है और मुझे खुशी है कि इतने लंबे समय से कर पा रहा हूं। मनु भाकर को देखकर आत्मविश्वास आया है। वह जीत सकती है तो हम भी जीत सकते हैं।