Paris Olympics 1900: जब ओलंपिक में कबूतर-हिरण पर लगते थे निशाने, इतने कबूतरों का होता था इस्तेमाल
सन् 1900 के दशक के दौरान ओलंपिक खेलों में निशानेबाजी में जिंदा कबूतरों का इस्तेमाल किया जाता था। कबूतरों को उड़ाकर उन पर निशाना लगाया जाता था।
Paris Olympics 1900: सन् 1900 के दशक के दौरान ओलंपिक खेलों में निशानेबाजी में जिंदा कबूतरों का इस्तेमाल किया जाता था। कबूतरों को उड़ाकर उन पर निशाना लगाया जाता था।
इस दौरान करीब 300 कबूतरों का इस्तेमाल किया गया। इतना ही नहीं, सन् 1908-1948 के ओलंपिक दौर में 100 मीटर की दूरी का निशाना लगाने के लिए हिरण का इस्तेमाल किया जाता था।
कबूतरों के नरसंहार की पूरी दुनिया में कड़ी निंदा की गई। आइओसी ने इस बात से इनकार कर दिया कि यह ओलंपिक का एक आधिकारिक कार्यक्रम था। इसके बाद से फिर कभी ओलंपिक में कबूतरों या अन्य किसी पक्षी को निशाना नहीं बनाया गया।