Olympics, Hockey: भारत की शानदार जीत, 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को ओलंपिक में हराया

Olympics, Hockey: ओलंपिक में हॉकी के अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से मात दी। भारत ने अभिषेक और कप्तान हरमनप्रीत के गोल से पहले क्वार्टर में ही 2-0 की बढ़त ले ली।
इसके बाद AUS ने दूसरे क्वार्टर में एक गोल मारकर अंतर कम किया, लेकिन तीसरे क्वार्टर में हरमनप्रीत ने स्कोर 3-1 कर दिया। चौथे क्वार्टर में भी AUS 1 ही गोल कर सकी। इससे पहले ओलंपिक में 1972 के बाद से भारत AUS से नहीं जीता था।
इन ओलंपिक में भारतीय टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने डिफेंस की अपनी ड्यूटी संभालने के साथ ही लगातार पेनल्टी कॉर्नर और पेनल्टी स्ट्रोक्स से गोल दागकर टीम को जीत दिलाते रहे।
यही कमाल उन्होंने उस ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भी किया, जिसने पिछले कई सालों में ओलंपिक, वर्ल्ड कप और कॉमनवेल्थ गेम्स में टीम इंडिया को बहुत दर्द दिया था. आखिरकार 1972 के बाद पहली बार टीम इंडिया ने ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया से अपनी कई हारों का बदला ले ही लिया।