Olympics 2024 : भारतीय पहलवान का जलवा, विरोधी को दी 10-0 से मात, नीरज का जेवलिन-थ्रो रात को इतने बजे
Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक में 57 KG वर्ग कुश्ती इवेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने तगड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने विरोधी खिलाड़ी मकदूनिया के इगोरोव व्लादिमीर को 10-0 से शिकस्त दी है।
अमन ने व्लादिमीर के खिलाफ पहली बाउट में 6, जबकि दूसरी बाउट में 4 तकनीकी अंक हासिल किए। व्लादिमीर पूरे मैच के दौरान एक भी अंक हासिल करने में नाकाम रहे। अब वह आज ही अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगे।
वहीं 'द मैन विद गोल्डन आर्म' कहे जाने वाले नीरज चोपड़ा आज पेरिस ओलिंपिक में मेंस जेवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में हिस्सा लेंगे। 26 साल के नीरज ने 2 दिन पहले क्वालिफिकेशन में पहले प्रयास में 89.34 मीटर भाला फेंका था
और पहले स्थान पर रहे। ऐसे में भारत को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद होगी। नीरज चोपड़ा का इवेंट रात 11:55 बजे से होगा। मुकाबले में नीरज के सामने ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स, जर्मनी के जूलियन वेबर और पाकिस्तान के अहमद नदीम जैसी चुनौतियां होंगी।