Indian Hockey Team, Paris Olympics: भारत ने हॉकी में जीता ब्रॉन्ज मेडल, दोहराया 52 साल पुराना इतिहास
Indian Hockey Team, Paris Olympics: हॉकी में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। भारतीय टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर यह मेडल अपने नाम किया। भारत की तरफ से दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दागे। 50 साल बाद भारत ने बैक टू बैक ओलंपिक मेडल जीता है। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में भी भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
1980 के बाद से भारतीय टीम ओलंपिक में मेडल के लिए तरसती रही. फिर मेडल का सूखा 40 साल बाद खत्म हुआ और भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में आकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।
अब हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय टीम ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतकर 52 साल बाद इतिहास रचा है। 1972 के बाद भारत ने हॉकी में लगातार 2 मेडल जीते हैं. 1968 और 1972 में भी भारत ने लगातार 2 ब्रॉन्ज ही जीते थे.
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक (8 अगस्त) 4 मेडल जीते हैं. यह चारों ब्रॉन्ज हैं. पिछले तीनों ब्रॉन्ज मेडल शूटिंग में मिले हैं. सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया। फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे। तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया