India vs Zimbabwe 2nd T20 Live Score: भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रन से हराया, अभिषेक का बल्ला गरजा, गेंदबाज भी चमके
India vs Zimbabwe 2nd T20 Live Score: 5 T201 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रन से हरा दिया है। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 235 रन का टारगेट दिया था। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 134 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से गेंदबाजी में आवेश खान और मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके।
जिम्बाब्वे की शुरुआत इस मुकाबले में झटके साथ हुई थी। पहले ही ओवर में मुकेश कुमार ने काया को बोल्ड किया था। वह सिर्फ चार रन बना पाए। इसके बाद मोर्चा मधवेरे (43) और बेनेट (26) ने संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 15 गेंदों में 36 रनों की साझेदारी हुई। तीसरे ओवर में मुकेश कुमार ने एक बार फिर अपनी विस्फोटक गेंदबाजी का मुजायरा पेश करते हुए बेनेट को बोल्ड किया।
वह नौ गेंदों में 26 रन बनाकर आउचट हुए। इसके बाद आवेश खान ने कहर बरपाया। पारी के चौथे ओवर में उन्होंने दो विकेट चटकाए। आवेश ने मायर्स (0) और रजा (4) को आउट किया। इस मैच में कैंपबेल ने 10, मदांडे ने शून्य, मसाकाद्जा ने एक, जोंगवे ने 300, मुजरबानी ने दो और चतारा (नाबाद) ने शून्य रन बनाए। भारत के लिए मुकेश और आवेश ने तीन-तीन विकेट चटकाए। वहीं, रवि बिश्नोई को दो और सुंदर को एक विकेट मिला।
भारतीय टीम ने प्लेइंग में हुआ था बदलाव
भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया। खलील अहमद की जगह साई सुदर्शन को मौका। जिम्बाब्वे की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं।