Chris Gayle की इतनी तूफानी पारी वो भी 44 की उम्र में, तगड़ा टार्गेट भी छोटा पड़ा; गेंदबाज हुए फेल

Chris Gayle: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में फैंस को एक बार फिर से अपने पुराने स्टार्स को मैदान पर देखने का मौका मिल रहा है। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में वेस्टइंडीज चैंपियंस का सामना साउथ अफ्रीका चैंपियंस से हुआ था। इस मैच में एक बार फिर से गेल का तूफान देखने को मिला। 40 गेंदों में उनके द्वारा खेली गई पारी की वजह से साउथ अफ्रीका की तरफ से दिया गया टारगेट भी छोटा पड़ गया।
साउथ अफ्रीका ने खड़ा किया था मजबूत स्कोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 174 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका के लिए एश्वेल प्रिंस ने नाबाद 46 और डेन विलास ने 44 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा विकेट जेसन मोहम्मद ने लिए। उन्होंने दो विकेट हासिल किए।
THE CHRIS GAYLE SHOW IN WCL. 🐐
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 8, 2024
70 (40) with 4 fours and 6 sixes - the vintage Universe Boss at the Edgbaston Stadium, he's hitting them cleanly. 🌟 pic.twitter.com/jM5O2Lt7uo
गेल ने मचाया धमाल
175 रन के स्कोर का पीछा करते हुए वेस्टइंडी चैंपियंस के लिए पारी की शुरुआत क्रिस गेल और ड्वेन स्मिथ ने की। दोनों ने 8।3 ओवर में 65 रन जोड़ दिए थे। इस दौरान स्मिथ आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद भी गेल पर कुछ खास असर नहीं पड़ा और वो तेजी से रन बनाते रहे। उनकी इस पारी की वजह से वेस्टइंडीज ने 5 गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया।
अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 40 गेंदों का सामना किया और 70 रन बनाए। उन्होंने 175 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके लगाए। गेल की इस पारी की वजह से वेस्टइंडीज चैंपियंस ने आसानी से इस मैच को जीत लिया।