Movie prime

Amy Jones Piepa Cleary Engaged: दो महिला क्रिकेटरों ने आपस में की सगाई, खेल जगत में मची सनसनी  

इंग्लैंड की विकेटकीपर बैटर एमी जोन्स और ऑस्ट्रेलियाई बॉलर पीपा क्लेरी ने सगाई कर ली है।
 
Amy Jones Piepa Cleary Engaged: दो महिला क्रिकेटरों ने आपस में की सगाई, खेल जगत में मची सनसनी  

Amy Jones Piepa Cleary Engaged: इंग्लैंड की विकेटकीपर बैटर एमी जोन्स और ऑस्ट्रेलियाई बॉलर पीपा क्लेरी ने सगाई कर ली है। क्लेरी और जोन्स महिला क्रिकेटर हैं। इन दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए सगाई की जानकारी फैंस को दी। 

जानकारी के अनुसार क्लेरी और एमी की पहली मुलाकात वीमेंस विग बैश लीग के दौरान हुई थी। वे दोनों पर्थ स्कोचर्स के लिए खेल रही थीं। इसके बाद दोनों दोस्त बन गईं और दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई।

31 साल की जोन्स का जन्म 13 जून 1993 को वेस्ट मिडलैंड्स में हुआ था। उन्होंने 2019 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया और तब से वह महिला टेस्ट और वनडे टीम में नियमित रूप से शामिल हैं। उन्होंने अब तक 6 टेस्ट और 91 वनडे मैच खेले हैं।

 इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 116 और वनडे में 1951 रन बनाए हैं। क्लीरी का जन्म 17 जुलाई 1996 को हुआ था और वह जोन्स से 3 साल छोटी हैं। क्लेरी ने स्कॉर्चर्स और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया महिला जैसी टीमों के लिए खेला है,

लेकिन उन्हें अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू का मौका नहीं मिला है। जोन्स पहली बार पीपा क्लीरी से तब मिली जब वे महिला बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेल रही थीं।

इससे पहले इंग्लैंड की नताली साइवर और कैथरीन ब्रंट की शादी भी काफी चर्चाओं में रही थी। उनसे पहले न्यूजीलैंड की एमी सैटरथवेट और ली ताहुहू के साथ साउथ अफ्रीका की मारिजैन कप और डेन वैन नीकेर भी शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। 

ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शट, ऑस्ट्रेलिया की बाएं हाथ की स्पिनर और ऑलराउंडर जीस जोनासेन और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रचेल हेंस भी उस लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने लड़कियों से शादी की है।