Haryana News: ‘मुआवजा चाहिए तो दो पैसे!’ पटवारी की रिश्वतखोरी पर ACB का शिकंजा
हरियाणा ACB पंचकूला ने पटवारी राकेश कुमार को 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मुआवजे की फाइल पर रिपोर्ट देने के एवज में शिकायतकर्ता से प्रति परिवार सदस्य 25,000 रुपये रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता द्वारा असमर्थता जताने पर 20,000 रुपये में सौदा तय हुआ। ACB ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है।

Haryana News: हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) पंचकूला ने 27 मई 2025 को बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचकूला स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HUDA) के पटवारी राकेश कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के आधार पर की गई।
20,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया आरोपी
शिकायत के अनुसार, आरोपी पटवारी राकेश कुमार ने मुआवजा राशि की फाइल पर रिपोर्ट लगाने की एवज में शिकायतकर्ता से प्रति पारिवारिक सदस्य 25,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता व उसके चार अन्य भाइयों की जमीन गांव सकेतड़ी में स्थित है, जिसे वर्ष 2003 में HUDA द्वारा अधिग्रहित किया गया था। पहले उन्हें ₹374 प्रति वर्ग गज के हिसाब से मुआवजा दिया गया था।
हाईकोर्ट से बढ़ा मुआवजा, पटवारी ने मांगी रिश्वत
बाद में इस कम मुआवजे के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई, जिसके बाद मुआवजा राशि बढ़ाकर ₹498 प्रति वर्ग गज कर दी गई। इस संशोधित मुआवजे की प्रक्रिया के तहत फाइल राकेश कुमार के पास अटकी हुई थी। जब शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने में असमर्थता जताई, तब पटवारी ने 20,000 रुपये में बात तय कर ली।
ACB ने किया केस दर्ज
ACB ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी को 20,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पंचकूला में धारा 7, पी.सी. एक्ट के तहत अभियोग संख्या 6 दिनांक 27.05.2025 को दर्ज किया है। ACB का यह कदम भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख का उदाहरण है।
यह भी पढ़ें : IAS Srinath Success Story: रात में कुली, दिन में तैयारी… ऐसे बना एक आम आदमी IAS अधिकारी