Nitish Kumar News: आखिर नीतीश कुमार ने किया एलान, 'गठबंधन में नहीं जाएंगे'
Nitish Kumar News: बिहार के CM नीतीश कुमार ने JDU-RJD के बीच दोबारा गठबंधन की चर्चाओं पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब वह कहीं नहीं जाएंगे। दो बार उन लोगों (RJD) के साथ जाकर बड़ी गलती कर दी।
अब कभी इधर-उधर नहीं जाऊंगा। BJP के साथ मिलकर ही सारा काम किया, अब BJP के ही साथ रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने पलटी मारने की उड़ती-उड़ती खबरों को अपनी ओर से विराम देने की कोशिश की है।
तेजस्वी यादव का कॉमेंट
नीतीश कुमार के आरजेडी के साथ कभी नहीं आने वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कॉमेंट आया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी कहा करते थे नीतीश कुमार ने उनके सामने खाने की थाली छीन ली थी, अब वही नीतीश कुमार अब पीएम मोदी के पैर छू रहे हैं। यह तो नीतीश कुमार को खुद सोचने की जरूरत है कि वह क्या कहते थे और क्या कर रहे हैं।