Movie prime

Lalu Prasad Yadav : लालू का अनोखा अंदाज! बोले- दूल्हा बनें राहुल, हम बाराती बनेंगे; जानें क्यों बोली ऐसी बात...

 
Lalu Prasad Yadav : लालू का अनोखा अंदाज! बोले- दूल्हा बनें राहुल, हम बाराती बनेंगे; जानें क्यों बोली ऐसी बात...
Lalu Prasad Yadav : बिहार में विपक्ष की महाबैठक के दौरान लालू प्रसाद यादव पुराने अंदाज में दिखे। राहुल गांधी की शादी की बात उठने पर उन्होंने चुटकी ली, 'राहुल गांधी ने शादी की है या नहीं की है पता नहीं । नहीं किया है तो राहुल गांधी दूल्हा बनें, हम सब बाराती बनेंगे।' वहीं उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा और अडानी मुद्दे पर राहुल गांधी की तारीफ कीलालू ने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा में अडानी के मामले में अच्छा काम किया।