Movie prime

Jaya Bachchan: मैं जया अमिताभ बच्चन बोल रही हूं.. और हंस पड़ा सदन

राज्यसभा में शुक्रवार को पूरा सदन हंस पड़ा। दरअसल सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने जैसे ही कहा कि मैं जया अमिताभ बच्चन आपसे पूछ रही
 
Jaya Bachchan: मैं जया अमिताभ बच्चन बोल रही हूं.. और हंस पड़ा सदन, 

Jaya Bachchan:  राज्यसभा में शुक्रवार को पूरा सदन हंस पड़ा। दरअसल सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने जैसे ही कहा कि मैं जया अमिताभ बच्चन आपसे पूछ रही हूं...। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ इसे सुनते ही खिलखिलाकर हंस पड़े। गौरतलब है कि जया बच्चन ने हाल ही में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश द्वारा जया अमिताभ बच्चन के नाम से पुकारे जाने पर नाराजगी जताई थी।

 दरअसल एक-दो दिन पहले की बात है। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने जया को श्रीमति जया अमिताभ बच्चन जी कहकर पुकारा। इस पर जया कहती हैं कि सिर्फ जया बच्चन बोलते तो काफी हो जाता। इस पर उपसभापति हंसते हुए कहते हैं,

'यहां पूरा नाम लिखा था, इसलिए मैंने भी रिपीट किया।' लेकिन जया नहीं रुकीं। स्वभाव के अनुसार उन्होंने इसे मुद्दा बना दिया और कहने लगीं, 'ये जो है, कुछ नया तरीका निकला है कि महिलाएं जो है अपने पति के नाम से जानी जाएंगी। उनका कोई अस्तित्व नहीं है।'

उप-सभापति ने उन्हें फिर याद दिलाया कि आपका यही नाम दर्ज है, इसलिए मैंने कहा। फिर भी जया कहने लगीं, 'नहीं नहीं सर, उनकी कोई उपलब्धि नहीं है अपने में और अस्तित्व नहीं है।' जया ये सारी बातें काफी रोष में आकर कह रही थीं। यही वजह है कि जब आज उन्होंने खुद ही अपना नाम जया अमिताभ बच्चन कहा तो सभापति ठहाके लगाने लगे।